All students are informed that admissions for KVM School Pokaran and KVM English Medium are now open. Additionally, you can now also apply for admissions from the comfort of your home through the school's website or by scanning the QR code provided."सभी छात्रों को सूचित किया जाता है कि KVM स्कूल पोकरण और KVM इंग्लिश मीडियम के प्रवेश अब खुले हैं। साथ ही, आप अब घर से भी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं स्कूल की वेबसाइट के माध्यम से या प्रदान किए गए QR कोड को स्कैन करके।

श्री करणी विद्या मंदिर उ.मा. विद्यालय पोकरण , न केवल जैसलमेर जिले में बल्कि पूरे राज्य में प्रतिष्ठित है। हमारे शिक्षकों और छात्रों के बीच एक मजबूत बंधन है, जिसके परिणामस्वरूप उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन होता है। यह सामंजस्य और समझ सीखने और विकास के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देती है। परिणामस्वरूप, हम विभिन्न शैक्षणिक प्रयासों में लगातार सराहनीय परिणाम प्राप्त करते हैं।

about image

Know about Our School

Image

शिक्षाविद स्व.श्री जेठूदान चारण

शिक्षाविद स्व.श्री जेठूदान चारण का जन्म जैसलमेर ज़िले के शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित गांव बारट का गांव में हुआ।कहते है कि बारट का गांव की मिट्टी में कुछ ख़ास बात है, जहां विषम परिस्थितियां होने के बावजूद शिक्षा की अलख जगाने के लिए महान विभूतियों ने जन्म लिया है। ऐसी ही एक महान विभूति का जन्म 5 फरवरी 1940 को बारट का गांव निवासी वैणीदान जी के घर उनकी सबसे छोटी संतान के रुप में हुआ। नाम रखा गया जेठूदान चारण। आपकी प्रारंभिक शिक्षा राजस्थानी शब्द कोश के निर्माता पद्म श्री डॉ. मनीषी सीताराम जी लालस के सानिध्य में मथानिया में हुई। जब सीताराम जी लालस जोधपुर आए तब श्री जेठूदान जी भी उनके साथ जोधपुर आ गए और यहीं रहकर उन्होंने अपनी सेकेंडरी से लेकर कॉलेज शिक्षा तथा शिक्षा स्नातक को पूर्ण किया। तत्पश्चात आपका चयन शिक्षा विभाग में प्रधानाध्यापक के रूप में हो गया। जालोर ज़िले में शिक्षा विभाग में सेवाएं देते हुए आपका चयन आर्मी एजुकेशन कोर में हो गया। देशसेवा हेतु आपने शिक्षा विभाग से त्यागपत्र देकर भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दी। भारतीय सेना में आपने 22 वर्षो तक सेवाएं दी जो उल्लेखनीय और प्रशंसनीय हैं आपने हजारों देश के होनहार सैनिकों को सेना अधिकारियों को शिक्षा एवम् प्रशिक्षण देकर उनको कुशल एवम् योग्य योद्धाओं के रुप में तैयार किया। आपके द्वारा शिक्षित एवम् प्रशिक्षत कई योद्धा भारतीय सेना में उच्च पदों पर पद स्थापित रहें। 1971 भारत पाक युद्ध में भी आपने अखनूर क्षेत्र में मोर्चा संभाला। आपको उल्लेखनीय और सरहनीय सेवाओं के लिए कई मेडल एवम् पुरुस्कारों से नवाजा गया । सेना में आपने जम्मू कश्मीर, श्रीनगर, औरंगाबाद, पठानकोट, चंडीगढ़, सागर (एमपी) कोटा/जोधपुर राजस्थान आदि सेना स्थलों पर रहकर देशसेवा में अपना अमूल्य योगदान दिया। 1988 में आपने भारतीय सेना से जेसीओ पद से स्वैच्छिक सेवानिवृति ली। उसके पश्चात् आपने पश्चिमी राजस्थान जो कि शिक्षा के क्षेत्र में माना जाता था इसलिए शिक्षा के क्षेत्र में जैसलमेर और बाड़मेर ज़िलों में शिक्षा की अलख जगाने का संकल्प लिया। तत्पश्चात 20 अगस्त 1990 को आपका चयन RPSC से शिक्षा विभाग में अंग्रेजी व्याख्याता पद पर हो गया। आपने चोहटन (बाड़मेर) जैसलमेर, पोकरण में अपनी सराहनीय सेवाएं दी। आप एक कुशल वक्ता के साथ अंग्रेजी के प्रख्यात विद्वान साहित्यकार, खेल प्रेमी, संगीतकार भी थे। आपका एक ही सपना था जैसलमेर - बाड़मेर जो कि शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है यहां अंग्रेजी शिक्षा की बहुत कमी है। आपके मन में एक ही बात हरदम कचोट रही थी कि पोकरण में एक ऐसा विद्यालय हो जहां बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के साथ अनुशासन, संस्कार, शिष्टाचार एवम् सही मार्गदर्शन प्राप्त हो। लेकिन होनी को कोई नहीं टाल सकता। आपका सपना पूरा नहीं हो सका और आपका अचानक 8 अप्रेल 1994 को स्वर्गवास हो गया। अपने पिता के सपने को पूरा करने का संकल्प आपके बड़े सुपुत्र शिक्षाविद अशोक चारण ने लिया। आपने अपने पिता श्री की स्मृति को चीरस्थायी बनाए रखने के लिए जे. डी. मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी संस्था की स्थापना की। जो कि एक रजिस्टर्ड संस्था है। संस्था क्रमशः सहकारिता विभाग, शिक्षा विभाग, आयकर विभाग तथा उद्यम मंत्रालय भारत सरकार में पंजीकृत है। इस संस्था के द्वारा संचालित श्री करणी विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय पोकरण की आधारशिला सन 2000 में महान संत शिरोमणि ब्रह्मलीन परम् श्रद्धेय श्री हरिवंश जी निर्मल ' भादरिया जी महाराज' के कर कमलों द्वारा रखी गई।। अपने पिता से प्रेरणा प्राप्त कर प्रति वर्ष 8 अप्रेल केवीएम विद्यालय में आपने प्रेरणा दिवस मनाने का संकल्प लिया। जिससे विद्यार्थी स्व.श्री जेठूदान जी के बताए मार्ग पर चलें उनके आदर्श को ग्रहण करें। प्रति वर्ष विद्यालय में उनकी स्मृति में सात दिवस तक अनेक प्रतियोगिताओं/गतिविविधियों जिसे ' प्रेरणा सप्ताह' कहते है का आयोजन किया जाता है। इस प्रेरणा सप्ताह के अंर्तगत जे. डी. चारण की अनेक शैक्षिक, सह शैक्षिक गतिविधियों तथा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता हैं, जिसके अन्तर्गत कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए प्री फाउंडेशन /फाउंडेशन,टेस्ट सीरीज का आयोजन, अन्य गतिविधियों में निबंध, श्रुतिलेख एवम् सुलेख प्रतियोगिता,मेंहदी ,रंगोली, गुब्बारा, नींबू रेस,बाधा दौड़ ,ऊंची कूद, ,लंबी कूद ,म्यूजिकल चेयर ,गोला फेंक आदि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है।जिसमें सफ़ल होने वाले सभी प्रतिभावान विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित भी किया जाता है। जीवन में सफ़लता तभी मिलती है जब हम जीवन की विकट से विकट प्रतिकूल परिस्थिति में भी निरंतर प्रयास और धैर्य का परित्याग नहीं करें।जब आपको लगे कि उम्मीद के सारे दरवाजे बंद हो चुके हैं उस स्थिति में भी आपके प्रयास जारी रहने चाहिए। जिस प्रकार से कभी-कभी गुच्छे की आखिरी चाबी भी ताला खोल देती है, उस प्रकार से अंतिम क्षणों में भी पूरी लगन के साथ किया गया आपका प्रयास बाजी पलट सकता है। ऐसा ही एक सफ़ल प्रयास किया है इस संस्था के निदेशक शिक्षाविद अशोक चारण सर ने। यह आपकी लगन, मेहनत, जीवन की किसी भी परिस्थिति में धैर्य रखना अपने इष्ट देवता पर विश्वास का ही परिणाम है कि आज निदेशक सर अपने पिता जी के स्वप्न को पूरा करने में काफ़ी हद सफ़ल हुए है और वह दिन भी दूर नहीं की पोकरण को परमाणु नगरी के साथ साथ शिक्षा की नगरी के नाम से जाना जाएगा।

0

TEACHERS

0

COURSES

0

STUDENTS

0

SATISFIED students

क्या आप टॉपर बनना चाहते हैं?

श्री करणी विद्या मंदिर उ.मा. विद्यालय पोकरण , न केवल जैसलमेर जिले में बल्कि पूरे राज्य में प्रतिष्ठित है। हमारे शिक्षकों और छात्रों के बीच एक मजबूत बंधन है, जिसके परिणामस्वरूप उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन होता है। यह सामंजस्य और समझ सीखने और विकास के लिए अनुकूल वातावरण को बढ़ावा देती है। परिणामस्वरूप, हम विभिन्न शैक्षणिक प्रयासों में लगातार सराहनीय परिणाम प्राप्त करते हैं।

Collaborative Learning Environment
  • Academic Excellence
  • Values-Based Education
  • teacher

    ASHOK KUMAR CHARAN,
    (M.A. Eng., B.Ed., MBA)
    Director, KVM Pokaran

    ASHOK KUMAR CHARAN

    Director, KVM School, Pokaran

    Ashok Kumar Charn, a Rtd.Additional Administrative Officer , Education Dept. Rajasthan, brings over 25 years of experience to his role as founder of KVM School and director of its Pokaran branch. His dedication to holistic education is evident in his emphasis on character development alongside academic excellence. Charn's humble demeanor and commitment to student well-being have earned him respect and admiration. He actively shapes the educational experience, instilling values of integrity and compassion. Through his leadership, Charn leaves a lasting impact, inspiring and empowering the next generation in Rajasthan's educational community.

    Why KVM

    Dear students ,Are you interested or want to get higher education from the prestigious and reputed Universities of India. If yes ,Welcome at KVM .KVM is a premier school to prove your dream into reality . KVM school Pokaran is well known to offer comprehensive preparation ,proper guidance as well as solid support for The Common University Entrance Test ,(CUET). CUET opens the door to you for success and best career,conducted by National Test Agency ( NTA )and introduced by the Ministry of Education ,it's a standardized Entrance Test designed to assess students' attitude for various UG programmes across Central Universities in India . CUET is a gateway to pursue your dreams in esteemed Institutions like Delhi University DU,Jawahar lal Nehru University JNU,BHU and more CUs. KVM School provides you such platform ,we understand and know very well the importance of exelling in CUET and our experienced ,competent Expert Team is dedicated to provide Coaching ,guidance ,personalized study plan , strategy as well as extensive resources to help you ace the Exam with flying Colors Dear parents and students ,if you have such vision and dreams for betterment of you. Don't miss the golden opportunity to kickstart your journey towards acedemic excellence . Take decision at Right Time ,Enroll ,take admission from class Nursery to 12 ,( Hindi & English Medium ) Science and Arts For more details ,
    may contact KVM School Pokaran: 9414470401,9414050671
    Ashok Charan
    ( Rtd.Additional Administrative Officer , Education Dept.)
    Director & Counsellor
    KVM Karni School Pokaran .

    Our toppers

    teacher

    Amit Singh

    10th state topper with
    98.17%
    teacher

    Ashok Ujjwal

    12th Science state merit with
    99.40%
    teacher

    Jyoti Rawlot

    12th arts sate merit with
    97.40%